पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावना प्रथम, विकास द्वितीय व नेहा शर्मा तृतीय

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भावना प्रथम, विकास द्वितीय व नेहा शर्मा तृतीय

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एनएसएस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. तिलक राज ने बताया कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर आयोजित इस प्रतियोगिता में यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा एमडीयू से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के 88 स्वयंसेवकों के पोस्टर प्राप्त हुए। निर्णायक मंडल की भूमिका प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. संजीव कुमार एवं डॉ. अंजली दुहन ने निभाई। प्रतियोगिता में जीवीएम महिला महाविद्यालय, सोनीपत की भावना वर्मा प्रथम, जाट कॉलेज, रोहतक के विकास द्वितीय तथा हिन्दू कन्या महाविद्यालय, सोनीपत की नेहा शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्रो. तिलक राज ने बताया कि सभी विजेता स्वयंसेवक राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एमडीयू का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा इन स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।