नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यश प्रथम, केशव द्वितीय तथा गीतू तृतीय रहे

नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में यश प्रथम, केशव द्वितीय तथा गीतू तृतीय रहे

रोहतक, गिरीश सैनी। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रवीण शर्मा ने बताया कि नशे के विरुद्ध आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विभिन्न संकायों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर नशा मुक्त भारत का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में यश ने प्रथम, केशव ने द्वितीय तथा गीतू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दीपा, पूजा व तरुण को सांत्वना पुरुस्कार मिला। इस दौरान डॉ अंजू देशवाल, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ सुमित दहिया, डॉ प्रदीप व डॉ हर्षिता सहित अन्य मौजूद रहे।