पुलिस टीम ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

पुलिस टीम ने छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया

लाखन माजरा, गिरीश सैनी। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया के दिशानिर्देशों के तहत यातायात पुलिस द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखन माजरा में छात्राओं को यातायात नियमों बारे जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात, निरीक्षक जसबीर ने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य आमजन विशेषकर युवा एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमो के पालन बारे प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि आमजन ट्रैफिक चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की बजाए अपनी सुरक्षा व अन्य लोगों की सुरक्षा व सुविधा के लिए यातायात नियमों का पालन करे।

स.उप.नि. राजेश ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट, गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन की गति पर नियंत्रण रखें। उन्होने वाहन को सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाने, उचित दूरी बनाकर रखने, हमेशा सही लेन में वाहन चलाने, मोड़ने अथवा लेन बदलने से पहले इंडिकेटर के इस्तेमाल, लाल बत्ती पर वाहन रोकने, स्टॉप लाइन से पहले रुकने, सिग्नल हरा होने पर ही वाहन आगे बढ़ाने, ब्लाइंड स्पॉट्स का ध्यान रखने, पटाखा बुलेट का प्रयोग न करने, वाहनों को उचित पार्किंग में खड़ा करने आदि की जानकारी दी। छात्राओं को सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को मिलने वाली प्राथमिक चिकित्सा बारे भी बताया गया जो घायल व्यक्ति की जान बचा सकती है।