पुलिसकर्मियों को दी सीपीआर की ट्रेनिंग

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को सीपीआर तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। सीपीआर ट्रेनर राजबीर व पुलिस लाइन अस्पताल के फार्मासिस्ट हरेन्द्र ने पुलिस कर्मियों को सीपीआर तकनीक का अभ्यास करवाया।
सीपीआर बारे प्रतिभागियों को बताते हुए ट्रेनर राजबीर ने कहा कि सीपीआर का ज्ञान विशेष रूप से पुलिस कर्मियों के लिए बहुत जरुरी है क्योंकि कोई भी घटना होने पर सबसे पहले पुलिस मौके पर पहुंचती है। कोई भी व्यक्ति कभी भी, कहीं भी कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो सकता है। सीपीआर तकनीक का ज्ञान होने पर आप किसी जरूरतमंद को जीवनदान दे सकते हैं। फार्मासिस्ट हरेन्द्र ने सीपीआर द्वारा कार्डियक अरेस्ट की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति की जान बचाने की विधि से अवगत कराया।