यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाने, ध्वनि प्रदूषण, गलत लेन, लाल- नीली बत्ती लगाने व नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान काटे गए।

रोहतक पुलिस द्वारा नाकाबंदी कर गहनता से वाहनों की जांच की गई। पुलिस द्वारा अल्कोहल सेंसर द्वारा वाहन चालकों की जांच की गई। गलत लेन में वाहन चलाने वाले 138, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 32, वाहनों पर अवैध रूप से लाल-नीली बत्ती लगाने वाले 4 और 8 बुलेट पटाखा के चालान किए गए।

यातायात पुलिस के अनुसार अभियान का मकसद वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि सड़कों पर चलना सुरक्षित हो तथा सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आ सके।