नॉर्थ जोन अंतर-विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दम-खम

नॉर्थ जोन अंतर-विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता में खिलाड़ी दिखा रहे दम-खम

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू मे जारी नॉर्थ जोन अंतर-विवि महिला टेनिस प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में उत्तर भारत के विभिन्न विवि की महिला खिलाड़ी अपना दम-खम दिखा रही हैं।

प्रतियोगिता के दौरान एमडीयू की खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। टेनिस कोच श्रवण कुमार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल के एक मुकाबले में दिल्ली विवि ने लखनऊ विवि को 2-1 से पराजित किया। वहीं, एक अन्य मुकाबले में चौ. चरण सिंह विवि मेरठ को वॉकओवर मिलने के कारण अगले दौर में प्रवेश मिला। तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब विवि ने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विवि दिल्ली को 2-0 से हराया। मेजबान एमडीयू की टीम ने डॉ. भीमराव अंबेडकर विवि आगरा को 2-0 से पराजित किया। आगामी सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रेमी भी उत्साहित हैं।