'हरित दिवस' के तहत स्कूली बच्चों को पौधे वितरित किए

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जैड ग्लोबल स्कूल, ऑप्टिमा विंग में एलपीएस बोसार्ड और रोटरी क्लब के सौजन्य से 'हरित दिवस' के तहत आयोजित पौधारोपण अभियान में विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए।
रोटरी क्लब के प्रधान डॉ. एस.एल. वर्मा ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को पौधारोपण का महत्व बताया। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे इन पौधों को अपने घर लगाएंगे तथा उनकी नियमित देखभाल करेंगे। विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में भी पौधे लगाए। इस दौरान डॉ. सुनील मुंजाल, अशोक गुप्ता, अमित नागपाल, डॉ. पी.के. मरवाह, स्कूल निदेशिका प्राची गर्ग, प्राचार्या सीमा सचदेवा, योगेश गांधी व शैलजा सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।