एमडीयू में आयोजित पिच प्वाइंट हरियाणा-2025 में 10 मिलियन तक फंडिंग का अवसर

एमडीयू में आयोजित पिच प्वाइंट हरियाणा-2025 में 10 मिलियन तक फंडिंग का अवसर

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में आयोजित पिच प्वाइंट हरियाणा-2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा तेजी से नवाचार, तकनीकी समाधान और स्टार्टअप संस्कृति का मजबूत केंद्र बन रहा है। उन्होंने कहा कि एमडीयू का इनक्यूबेशन इकोसिस्टम युवाओं को विश्व स्तरीय समाधान तैयार करने का मंच प्रदान कर रहा है।

कुलपति ने स्वरोजगार पर जोर देते हुए कहा कि एमडीयू के विद्यार्थी जॉब सीकर्स नहीं, जॉब क्रिएटर बनें। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यहां से ऐसे नवाचार और स्टार्टअप उभरें जो न सिर्फ स्वयं को स्थापित करें बल्कि दूसरों को भी रोजगार दें।

सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआई), एलुमनाई रिलेशन्स विभाग और रुहिल फ्यूचर टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने युवाओं, स्टार्टअप और नवाचार कर्ताओं को अपने विचारों के लिए 10 मिलियन तक की फंडिंग प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया।

इस वर्ष कार्यक्रम में कुल 45 आईडिया पंजीकृत हुए, जिनमें एआई और तकनीक आधारित समाधान विशेष रूप से प्रमुख रहे। कठोर चयन प्रक्रिया के बाद 15 नवाचार आइडियाज को अंतिम प्रस्तुति के लिए चुना गया। एमडीयू की नेतृत्व टीम में निदेशक सीआईआई प्रो. सोनिया, प्रो. सीमा सिंह, प्रो. आशीष दहिया, प्रो. सुमित गिल और प्रो. दीपक छाबड़ा ने सक्रिय भागीदारी की। विशेषज्ञ पैनल में रुहील होल्डिंग्स के संस्थापक अंशुल रुहील, उद्यमी अजय सांगवान, वीरेंद्र कटारिया, अमित परमार शामिल थे। पिच आईडिया सत्र के दौरान चयनित प्रतिभागियों ने निवेशकों, विशेषज्ञों और उद्योग नेताओं के समक्ष अपने नवाचार प्रस्तुत किए।