निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन से बढ़ रही स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता: शमशेर खरक
सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

नारनौंद, गिरीश सैनी। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी मिर्चपुर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि, भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक ने किया। सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन एमएएमसी, अग्रोहा के सहयोग से किया गया।
मुख्य अतिथि शमशेर खरक ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। इस शिविर का उद्देश्य महिलाओं और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाएं और आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर में लगभग 300 लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। शिविर में विभिन्न प्रकार के परीक्षण और निःशुल्क दवा वितरण की व्यवस्था की गई। सामान्य जांच के अलावा ईएनटी, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र व त्वचा रोग, मनोचिकित्सक, बाल रोग तथा फिजियोथेरेपी से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान रक्त व मधुमेह जांच के अलावा गर्भवती स्त्रियों की जांच व रजिस्ट्रेशन, तथा जरूरतमंदों को चश्मे एवं दवा वितरित की गई। इस दौरान डॉ अंजू दलाल एवं डॉक्टरों की टीम, भाजपा नेता एडवोकेट शिव परमार, खेड़ी चौपटा मंडल अध्यक्ष महाबीर, मिर्चपुर के सरपंच प्रतिनिधि अशोक सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।