ऑपरेशन ट्रैक डाउन: मर्डर मामले में पुलिस की आरोपियों के साथ मुठभेड़
आरोपियों से चार पिस्तौल, 10 रौंद, 10 खाली कारतूस व 2 मैगजीन बरामद।
रोहतक, गिरीश सैनी। सहायक पुलिस अधीक्षक रोहतक वाई.वी.आर. शशि शेखऱ ने मीडिया कर्मियों को बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन तथा पुलिस अधीक्षक रोहतक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा 5 से 20 नवम्बर तक ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला पुलिस द्वारा हत्या, हत्या का प्रयास, फॉयरिंग आदि जघन्य मामलों में वांछित चल रहे 51 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस दौरान गिरफ्तार किये 22 अपराधी ऐसे है जिनका पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। करीब 8-10 अपराधियों की जमानत रद्द करवाने की कार्यवाही की जा रही है। 3 आरोपियों की सम्पति अटैच करवाई गई। आरोपियों से करीब 20 हथियार व 43 रौंद बरामद किए गए।
सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैक डाउन अभियान के तहत 20 नवंबर 2025 को रात्रि के समय अपराधियों की धरपकड के लिये गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि सपना हत्याकांड में आरोपी सपना के पति की हत्या करने की फिराक में है और लाढोत-बोहर रोड की तरफ है। तुरंत कार्यवाही करते हुये सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने मोटरसाईकिल सवार चार युवकों को काबू करने का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा पुलिस टीम पर फॉयरिंग की गईं। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए आरोपियों पर आत्मरक्षा मे फॉयर किए और युवकों को हथियार सहित काबू किया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी सपना के पति की हत्या करने की फिराक में घूम रहे थे।
पकड़े गये युवकों की पहचान संजू निवासी काहनी, राहुल उर्फ़ रापडिया निवासी काहनी, अंकित उर्फ़ बाबा निवासी रुखी व गौरव निवासी रुखी के रुप में हुई है। पुलिस द्वारा चारो घायल युवको को तुरंत इलाज के लिए पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया। युवकों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाने, अवैध हथियारों का प्रयोग करने आदि अपराध करने पर विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। आरोपियों से 2 पिस्तौल, 2 देसी पिस्तौल, 10 रौंद, 10 खाली रौंद व 02 मैंगनीज बरामद हुई है।
गौरतलब है कि 20 नवंबर 2025 को आरोपी संजू ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी बहन व उसके देवर पर गोली चलाने की वारदात को अंजाम दिया था। गोली लगने के कारण सपना की मौत हो गई। आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास व अन्य धाराओं के तहत अभियोग अंकित है। सपना ने करीब 4 वर्ष पहले अपने गांव के ही सूरज के साथ प्रेम विवाह किया था। इसी बात की रंजिश रखते हुए संजू ने अपनी बहन सपना की गोली मारकर हत्या की। सपना को बचाने के लिए बीच में आए सपना के देवर साहिल को भी आरोपियों ने गोली मारी, जिसका पीजीआईएमएस में इलाज चल रहा है।
Girish Saini 

