ऑपरेशन ट्रैक डाउनः शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाला काबू

ऑपरेशन ट्रैक डाउनः शराब के ठेके पर फायरिंग करने वाला काबू

रोहतक, गिरीश सैनी। ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत रोहतक पुलिस की टीम ने गांव फरमाना खास स्थित शराब के ठेके पर फायरिंग की वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि गंगानगर निवासी मनीष की शिकायत पर जांच में पता चला कि वह शराब ठेकेदार का काम करता है और उसके पास कई दिनों से अलग-अलग नंबरों कॉल कर रंगदारी मांगी जा रही थी। 24 अक्टूबर 2025 को उसके पास कॉल आई कि गांव फरमाना स्थित उसके शराब ठेके पर अज्ञात युवकों ने फायरिंग की है। मामले की जांच के दौरान 14नवंबर 2025 को आरोपी निशांत निवासी फरमाना बादशाह को गिरफ्तार किया गया।