प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन 31 अक्टूबर तक
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (सेंट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है।
उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा इस स्कीम के अंतर्गत फ्रेश छात्रवृति के लिए पात्र विद्यार्थियों की मेरिट कट ऑफ लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त नवीनीकरण (रिन्यूअल) के लिए पात्र विद्यार्थी शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल www.scholarships.gov.in पर उपलब्ध हैं।
Girish Saini 


