डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2026 तकः डीसी सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत पात्र विद्यार्थी आगामी 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है। इस योजना के तहत 4 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी, एन, टी, एस टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर. 01262-269842 पर संपर्क करे। अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएगें। आवेदन के साथ निर्धारित दस्तावेज की संलग्न करना अनिवार्य है।