श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन दिया नशामुक्त समाज का संदेश

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन दिया नशामुक्त समाज का संदेश

रोहतक, गिरीश सैनी। स्वामी परमानन्द धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय गढ़ी मोहल्ला स्थित खटीक मंदिर में जारी श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धालुओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया। कथा व्यास आचार्य देवशरण ने कहा कि नशा केवल हमारे घर को ही नहीं, बल्कि पूरे समाज को खोखला कर रहा है। उपस्थित श्रोताओं ने नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया।

शनिवार को कथा में भीष्म स्तुति, परीक्षित जन्म तथा शुकदेव आगमन का विस्तृत वर्णन हुआ। महामंडलेश्वर अनभूतानन्द ने कहा कि भागवत कथा जीवन को सकारात्मक दिशा देने वाला माध्यम है। इस दौरान रविरंजन कुमार, गोविन्द राम सिंघल, हेमंत, ओमकार शर्मा, लोकेश पुनिया, माधव दीक्षित, हेमराज, उषा खन्ना, लोकेश शर्मा, मधु शर्मा, पुष्पा देवी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।