रामलीला के नौवें दिन लक्ष्मण मूर्छा का सजीव मंचन देख भावुक हुए दर्शक
रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाते पंडाल में उमड़ रहे शहरवासी।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय पुरानी आईटीआई मैदान में श्री रामलीला उत्सव कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव में मंगलवार को समाजसेवी राजेश जैन के सानिध्य में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, समाजसेवी राजेन्द्र बंसल, अजय गोयल, विजय तायल सहित अन्य अतिथियों ने फीता काट कर व रिमोट का बटन दबाकर रामलीला का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों ने भगवान हनुमान की संगीतमय महाआरती की और आकाश में धुमकेतु तारा छोड़ा।
रामलीला महोत्सव के नौवें दिन कलाकारों द्वारा लक्ष्मण मूर्छा का सजीव मंचन किया गया, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया। रंग बिरंगी लाइटों से जगमगाते पंडाल में नागरिकों की भीड़ खानपान के स्टॉलों पर जमकर उमड़ रही है। साथ ही शहरवासी खरीदारी का मजा भी ले रहे हैं। झूलों, ऊंट की सवारी, निशानेबाजी, सेल्फी प्वाइंट सहित अन्य खेलों के स्टॉलों पर बच्चों की भीड़ पहुंच रही है।
इसके अलावा पंडाल में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए निशुल्क जैविक खाद भी वितरित की जा रही है। दर्शक राम मंदिर अयोध्या, प्रेम मंदिर वृंदावन की प्रतिकृति के अलावा ब्रह्माकुमारी द्वारा आयोजित चैतन्य देवियों की झांकियों के साथ भी फोटो खिंचवा रहे हैं। कमेटी पदाधिकारियों द्वारा सभी अतिथियों को मोतियों की माला, बैज, पटका, शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधान सुभाष तायल, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, अजेश गुप्ता, पवन विरमानी, जयभगवान ऐरन, रमेश रोहिल्ला, उमा गोयल, बृजबाला गुप्ता, मीना सिंगल सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।