दुर्गाष्टमी पर विद्यार्थियों ने गायों के लिए चारा आदि भेंट किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दुर्गाष्टमी के मौके पर सामाजिक सरोकार का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए दिल्ली बाईपास स्थित लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ में गायों की सेवा के लिए चारा, गुड़, अनाज और दवाएं भेंट कीं।
विभागाध्यक्ष डॉ. ममता ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि समाज और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है। इस दौरान प्रो. राजेंद्र शर्मा, डॉ निशा मोहन सहित शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।