यथाशीघ्र जल निकासी के लिए लगातार पांच दिनों तक गांव-गांव जाएंगे अधिकारी: डीसी सचिन गुप्ता
जल सेवाएं सब डिविजन के तहत आने वाले 149 गांवों की सूची जारी।

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि मौसम के ठीक होते ही जिला की कृषि भूमि से जल निकासी का कार्य तेज कर दिया गया है। उन्होंने निरंतर जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए रोजाना के आधार पर सिंचाई विभाग के एसडीओ, संबंधित बीडीपीओ व नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी निर्धारित की है। ये सभी अधिकारी लगातार पांच दिनों तक अपने-अपने निर्धारित गांवों में जाकर जल निकासी सुनिश्चित करवाएंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बैठक में सिंचाई विभाग के सभी एसडीओ, संबंधित बीडीपीओ व नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि वे 10 सितम्बर से रोजाना लगातार अलॉट किए गए गांवों में जाएंगे और मजबूत रणनीति के साथ जल निकासी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द जल निकासी के लिए ये अधिकारी अपनी रणनीति में पंचायत के पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करेंगे।
जल निकासी को लेकर उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पहले ही उपमंडल स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति गठित कर रखी है, जिसमें संबंधित एस.डी.ओ. (सिंचाई) और संबंधित बी.डी.पी.ओ. सदस्य है। यह समिति संयुक्त रूप से जल निकासी कार्यों की योजना, निगरानी एवं समीक्षा कर रही है। साथ ही नुकसान की पहचान, मूलभूत सुविधाओं की बहाली और विभागों व हितधारकों के साथ समन्वय भी सुनिश्चित किया जा रहा है।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जल निकासी के लिए 149 गांवों की सूची जारी कर सिंचाई विभाग के एसडीओ, बीडीपीओ व नायब तहसीलदार की गांव वाईज डयूटी लगाई है। इनमें जल सेवाएं सब डिविजन भालौठ के 64 गांवों में बसन्तपुर, ब्राहमणवास, मकडौली कलां, मकडौली खुर्द, पाडा, नासिरपुर, रोहतक, सराय अहमद, भैयापूर, जसिया, धामड़, घिलौड कलां, काहनी 7.5/12.5, रूखी, मौई हुडडा, रिवाडा, जिन्दराण, सिसरौली, चमारिया, रिठाल फौगाट, रिठाल नरवाल, किलोई खास, किलोई दोपान, पौंलगी, लाडौत, रूडक़ी, मुंगाण, गिवाना, आवंली, जसराना, मिजामपुर माजरा, बिलबिलाना, गौरड़, बखेता, नौन्नद, खेडी साध, पहरावर, गिझी, जसौर खेडी, खेड़ी जसौर, लुहार हेडी, दहकोरा, हसनगढ़ , पाकस्मा, आसन, भालौट, कंसाला, हमायुपूर, सिसाना, सिलाना, गढ़ी सिलाना, समचाना, मोरखेड़ी, भैसरू खुर्द, भैसरू कलां, खेडी सांपला, नया बांस, बलियाणा, बोहर, इस्माईला-11बी, अटायल, गांधरा, कसरैटी व दतौड शामिल हैं।
जल सेवाएं सब डिविजन कलानौर के 51 गांवों में मोखरा खास, मोखरा खेड़ी रोज, बहुअकबरपुर, बहु जमालपुर, घुसकानी, निदाणा, घरौठी, खरक चुडगला, चांदी, चिड़ी, भगवतीपुर, समरगोपालपुर, सिंहपुरा, टिटौली, सुन्दरपुर, खिड़वाली, मेहरडा, सांघी, रिढाना, धनाना, नांदल, कथूरा, कहल्पा, बनवासा, छपरा, भंडेरी, डोभ, गद्दी खेड़ी, भाली आनंदपुर, माडौदी रागडान, ताजा माजरा, कुताना, जलालपुर, आंवल, कलानौर, काहनौर, जिन्दराण कलां, मसूदपुर, तैमूरपुर, चिमनी, पिलाना, डराणा, सांगाहेड़ा, निगाना, बलम, गढ़ी बलम, माझा, कटेसरा, बनियानी, पटवापुर व लाहली शामिल हैं।
जल सेवाएं सब डिविजन मदीना के 36 गांवों में सैमाण, भैणी सुरजन, भैणी मातो, भैणी महाराजपुर, भैणी भैरो, भैणी चन्द्रपाल, महम, खेड़ी महम, सीसर खास, किशनगढ़, बहलबा, खरकड़ा, मदीना, गिरावड़, अजायब, खरैंटी, भराण, शेखपुर तितरी, निदाना, फरमाणा, बेड़वा, बैंसी, गूगाहेड़ी, खरक जाटान, लिजवाना, पोली, हथवाला, अकालगढ़, गढ़वाल, लाखनमाजरा, नांदल, दौरड़, किला जफरगढ़ व कमाच खेड़ा शामिल हैं।