आपात स्थिति के लिए दमकल केंद्रों के नंबर जारीः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

आपात स्थिति के लिए दमकल केंद्रों के नंबर जारीः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। आपात स्थिति में आमजन की सुविधा के मद्देनजर जिला प्रशासन में दमकल केंद्र के अधिकारियों व इंचार्ज के टेलीफोन व मोबाइल नंबर जारी किए है। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आम नागरिक आपात स्थिति में इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

 

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि रोहतक के फायर स्टेशन, सेक्टर 5 के लिए मोबाइल नंबर 97298-0 9434 तथा 82959-00922, सिटी स्टेशन के लिए मोबाइल नंबर 94166-64045 तथा लैंडलाइन नंबर 01262-250487, 01262-250488 व 01262-250489 पर संपर्क किया जा सकता है। फायर स्टेशन महम के लिए मोबाइल नंबर 99921-67660 तथा लैंडलाइन नंबर 01257-234588, फायर स्टेशन सांपला के लिए मोबाइल नंबर 99920-99888 तथा 82959-00928 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा आपात स्थिति में 112 नंबर पर भी डायल किया जा सकता है।