नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के तहत एनएसएस स्वयंसेवकों ने चलाया जागरूकता अभियान

रोहतक, गिरीश सैनी। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई तथा नशा विरोधी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में गांव माडोदी जाटान में डोर-टू-डोर जन-जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए जागरूक करना, लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा नशा उन्मूलन के लिए उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा के मार्गदर्शन एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. हर्षिता व डॉ. परवीन के नेतृत्व में किया गया। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि नशे से दूर रहकर ही एक स्वस्थ, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण संभव है।
स्वयंसेवकों सतीश, स्वाति, मधुबाला, अरुण, पलक, ख़ुश्बू, लतिका, अमन, डेजी आदि ने गांव में घर-घर पर जाकर नशे से संबंधित सर्वेक्षण किया तथा लोगों से संवाद कर उन्हें नशा उन्मूलन की दिशा में जागरूक किया। उन्होंने ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलवाई। ग्रामीणों ने इस अभियान की सराहना की।