उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 9 फरवरी से एमडीयू में

उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 9 फरवरी से एमडीयू में

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 9 फरवरी से 13 फरवरी तक उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव यूनिफेस्ट 2023-2024 का आयोजन करेगा।

इस महत्वपूर्ण इवेंट की तैयारियों बारे वीरवार को डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने शिरकत की।

प्रो. रणदीप सिंह राणा ने कहा कि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की प्रेरणा से बेहतरीन मेगा इवेंट यूनिफेस्ट का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के पुख्ता प्रबंध के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है।

डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राणा ने कहा कि मुख्य आयोजन टैगोर सभागार में होगा। राधाकृष्णन सभागार, स्वराज सदन तथा डॉ. अंबेडकर हॉल अन्य आयोजन स्थल रहेंगे। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी तथा सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी ने यूनिफेस्ट आयोजन संबंधित जरूरी जरूरी इनपुट्स दिए।

इस बैठक में चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, निदेशक यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल प्रो. विनीता शुक्ला, कार्यक्रम समन्वयक यूथ रेड क्रॉस प्रो. अंजु धीमान, कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, केएल भाटिया तथा कृष्ण कुमार शामिल हुए।

गौरतलब है कि इस साहित्यिक-सांस्कृतिक यूनिफेस्ट में उत्तर पश्चिम क्षेत्र के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी।