मांगें माने जाने तक जीजेयू के गैर शिक्षक कर्मी कार्यालय समय में रहेंगे धरने पर

मांगें माने जाने तक जीजेयू के गैर शिक्षक कर्मी कार्यालय समय में रहेंगे धरने पर

हिसार, गिरीश सैनी। जीजेयू के गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने सोमवार को  प्रधान राम निवास वर्मा की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय के सामने पार्किंग में सभी गैर शिक्षक कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग का आयोजन किया।

इस दौरान 21.12.2023 को आम सभा में लिए गए फैसले के अनुसार प्रशासन को सौंपे गए मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं करने पर सभी कर्मचारियों ने प्रशासन के रवैए की निंदा की। इसमें विभिन्न मुद्दे जैसे टाइप-डी व अन्य मकान आवंटन बारे कमेटी बनाकर योग्यता पर पुनर्विचार, विवि के नियमानुसार नये पदों पर पदोन्नति सहित अन्य मांगे शामिल हैं। उपरोक्त मांगों पर कार्रवाई की बजाय विवि प्रशासन द्वारा कुछ पदोन्नति के पदों को भी सीधी भर्ती से भरने के लिए विज्ञापन जारी किया गया है, जो कि विवि नियमों का उल्लंघन है। कार्यकारिणी समिति द्वारा पहले से ही उन पदों के लिए पदोन्नति के नियम स्वीकृत है, इसलिए सर्वसम्मति से इसका विरोध करते हुए संघ ने यह फैसला लिया है कि जब तक इन पदोन्नति के पदों के विज्ञापन को रद्द नहीं किया जाता और उपरोक्त बाकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक सभी गैर शिक्षक कर्मचारी कार्यालय समय में धरने पर रहेंगे।