पोस्टर मेकिंग में निक्की, स्लोगन राइटिंग में जतिन औऱ भाषण प्रतियोगिता में पलक रहे अव्वल

सेवा पखवाड़ा के तहत किया स्वच्छता के प्रति जागरूक।

पोस्टर मेकिंग में निक्की, स्लोगन राइटिंग में जतिन औऱ भाषण प्रतियोगिता में पलक रहे अव्वल

रोहतक, गिरीश सैनी। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा गांधी जयंती को समर्पित एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी और डॉ. प्रवीण शर्मा के दिशा निर्देशन में स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर व निकटवर्ती क्षेत्र में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया।

शिविर का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ. प्रोमिला ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने इको ब्रिक अभियान, डेंगू से बचाव के उपाय, कचरा प्रबंधन आदि से अवगत कराया। इस दौरान आयोजित पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। पोस्टर मेकिंग में निक्की प्रथम, सारिका व निकिता दूसरे औऱ मनीषा तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग में जतिन प्रथम, लावण्या दूसरे औऱ पलक व मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में पलक प्रथम, गगन दूसरे व मुस्कान तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. हर्षिता, डॉ. ज्योति सहित स्वयंसेवक मौजूद रहे।