निबंध लेखन में नेहा ने बाजी मारी

निबंध लेखन में नेहा ने बाजी मारी

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में अंग्रेज़ी विभाग द्वारा आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता संयोजक सोफिया जाखड़ ने बताया कि “साहित्य की समाज को प्रतिबिंबित करने में भूमिका” विषय पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और चिंतनशीलता का परिचय दिया।

प्रतियोगिता में नेहा प्रथम, निशु दूसरे व पूनम तीसरे स्थान पर रहे। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकारों के प्रति संवेदनशील बनाती हैं। उन्होंने छात्राओं को ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।