टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सतर्क और सजग रहने की जरूरतः एसएचओ राजू सिन्धु

राजकीय महाविद्यालय, सांपला में आयोजित जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम।

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सतर्क और सजग रहने की जरूरतः एसएचओ राजू सिन्धु

सांपला, गिरीश सैनी।  टेक्नोलॉजी के ज्यादा इस्तेमाल होने से साइबर क्राइम का ग्राफ भी बढ़ा है। जरूरत है कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए सतर्क और सजग रहने की। यह बात आईजी रेंज कार्यालय, रोहतक के साइबर क्राइम एसएचओ राजू सिन्धु ने शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय, सांपला में आयोजित जागरूकता व्याख्यान कार्यक्रम में कही।

एसएचओ राजू सिन्धु ने कहा कि साइबर क्राइम में ज्यादातर मामले ऑनलाइन ठगी के हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी बैंक फोन, मैसेज या ईमेल से आपके अकाउंट और डेबिट/क्रेडिट कार्ड संबंधित गोपनीय जानकारी नहीं मांगता है। इसलिए ये जानकारी किसी से भी साझा न करें। उन्होंने साइबर ठगी से बचने के लिए जरूरी सावधानियों बारे विद्यार्थियों को बताया। साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 डायल करने और साइबर पोर्टल पर अपनी कंप्लेंट जमा करवाने की बात उन्होंने कही, जिससे ठगी हुए पैसे को दोबारा प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा की साइबर क्राइम से बचने के लिए जनता को जागरूक होना होगा। प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत किया और अंत में आभार जताया। इस दौरान प्राध्यापक और विद्यार्थी मौजूद रहे।