एनसीसी कैडेट्स को दिया नागरिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण

एनसीसी कैडेट्स को दिया नागरिक सुरक्षा पर प्रशिक्षण

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा की अध्यक्षता में फर्स्ट व सेकंड हरियाणा बटालियन एनसीसी व होमगार्ड विभाग, रोहतक के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स के लिए नागरिक सुरक्षा गतिविधियों पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजेश ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 60 कैडेट्स ने भाग

लिया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को आपातकालीन स्थिति में कार्य करते हुए अपनी तथा नागरिकों की सहायता करने का प्रशिक्षण दिया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि एनसीसी का उद्देश्य आंतरिक तौर पर आपदाओं और आपात स्थितियों में आमजन को सहायता प्रदान करना है।

इस दौरान फर्स्ट हरियाणा बटालियन से कर्नल कृष्ण कुमार बुधवार, डॉ. हरदीप सिंह, एनसीसी बटालियन से सूबेदार मेजर हॉनरेरी लेफ्टिनेंट अमरजीत सिंह, सूबेदार मदनलाल, हवलदार धर्मपाल, सूबेदार राकेश, कंपनी कमांडर विजेंद्र राठी सहित अन्य मौजूद रहे।