शक्ति, भक्ति और सामूहिक उत्सव का प्रतीक हैं नवरात्र: डा. वंदना बिश्नोई
गरबा-डांडिया नाइट आयोजित।

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि की प्रथम महिला डॉ. वंदना बिश्नोई ने कहा कि नवरात्र शक्ति, भक्ति और सामूहिक उत्सव का प्रतीक हैं। इसमें गरबा नृत्य केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि माता दुर्गा की आराधना और सामूहिक एकता का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को भारतीय संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डा. वंदना बिश्नोई कस्तूरबा भवन (गर्ल्स हॉस्टल -1) में आयोजित गरबा-डांडिया नाइट के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित कर रही थी। इस दौरान बतौर विशिष्ट अतिथि, रजनी शर्मा, डॉ. सत्य सावंत व पंकज संधीर उपस्थित रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चीफ वार्डन प्रो. सुजाता सांघी ने की। इस दौरान डिप्टी चीफ वार्डन डॉ. विनिता माथुर, प्रो. सोनिका, प्रो. वंदना, डॉ. प्रज्ञा कौशिक, डॉ. सुमन, कोऑर्डिनेटर डॉ. अनीता रानी गिल, डॉ अनु गुप्ता, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. संतोष भुक्कल, डॉ. वंदना नागल औऱ लेडी वार्डन ज्योति मेहता, कृष्णा देवी, रीतू यादव एवं छात्रावास स्टाफ व छात्राएं मौजूद रही।