नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों को किया गया प्रोत्साहित
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक नगर निगम के मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने निगम आयुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा, संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी के साथ शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। हिसार बाईपास चौक, पुराना बस स्टैंड क्षेत्र, भिवानी रोड, भिवानी चुंगी आदि स्थानों पर सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को जैकेट भेंट कर सम्मानित किया गया।
निगमायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा ने कहा कि नगर निगम में सबसे अहम भूमिका सफाई सैनिकों की है, जो प्रतिदिन सुबह से शाम तक शहर की सफाई का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और दूसरे कर्मचारियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से औचक निरीक्षण कर सफाई सैनिकों को सम्मानित किया गया। निगमायुक्त ने कहा कि सफाई सैनिकों के योगदान से ही रोहतक शहर स्वच्छता श्रेणी में अच्छी रैंक प्राप्त कर रहा है व सर्वोच्च रैंक पाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि किसी घर/दुकान/संस्थान से कूड़ा नहीं उठाया जा रहा तो वे इसकी शिकायत फोन नंबर 7303050200 व 7303050800 पर दर्ज करवा सकते हैं, तुरंत समाधान किया जाएगा। इस दौरान निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता कुमारी, मुख्य सफाई निरीक्षक सचिन, सहायक सफाई निरीक्षक सुमित व नरेन्द्र आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

