दशहरे के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को एम.पी तिवारी ने किया सम्मानित

कहा : खेलों के जरिए नशे से जीत सकते हैं युवा

दशहरे के अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता के विजेताओं को एम.पी तिवारी ने किया सम्मानित

मोरिंडा, 15 अक्टूबर, 2021: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने अच्छाई की बुराई पर जीत के प्रतीक दशहरे के अवसर पर मोरिंडा में कबड्डी टूर्नामेंट के विजेताओं को सम्मानित किया।  प्रतियोगिता का आयोजन श्री राम लीला कमेटी मोरिंडा द्वारा किया गया था।
इस मौके पर मनीष तिवारी ने कहा कि दशहरे का त्यौहार अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है और यह त्योहार हमें कुरीतियों से लड़ने और जीत हासिल करने की प्रेरणा देता है। खेल के माध्यम से युवा नशे की बुराइयों को दूर कर सकते हैं, जो पंजाब और देश का भविष्य हैं। उन्होंने इस शुभ अवसर पर कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए संगठन को बधाई दी।
इस अवसर पर पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान, कमेटी के अध्यक्ष विजय शर्मा टिंकू और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।