सांसद दीपेंद्र ने 1 लाख आय की बाध्यता खत्म कर प्रदेश की हर महिला को 2100 रुपये देने की मांग की

किसानों के लिए एमएसपी पर कम से कम 1000 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की भी मांग की।

सांसद दीपेंद्र ने 1 लाख आय की बाध्यता खत्म कर प्रदेश की हर महिला को 2100 रुपये देने की मांग की

रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मंगलवार को स्थानीय मॉडल टाउन स्थित आवास पर आमजन से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की हर महिला को 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा भाजपा का सबसे बड़ा छलावा साबित हुआ है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में ये कहीं नहीं लिखा था कि इस योजना में 1 लाख आय की लिमिट लागू होगी। उन्होंने भाजपा को बहुत झूठा प्रचार वाली पार्टी बताते हुए मांग की कि 1 लाख रुपये आय की बाध्यता को खत्म कर भाजपा जनता से किया वादा पूरा करे और प्रदेश की हर महिला को 2100 दे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा का वादा भाजपा से पूरा कराने के लिये हर स्तर पर लड़ाई लड़ेगी।

दीपेन्द्र हुड्डा ने मंडियों में किसानों की समस्या पर बोलते हुए कहा कि यूपीए सरकार के समय एमएसपी पर बोनस दिया जाता था, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद बोनस देने की योजना बंद कर दी। उन्होंने इसे वापस शुरू करने की मांग करते हुए कहा कि किसानों को कम से कम 1000 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया जाए। सांसद ने व्यापक जलभराव, फसल खराबा झेलने वाले किसानों को पंजाब के किसानों से आधे से भी कम मुआवजा देने की घोषणा की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्होंने लगातार फसल खराब होने का प्रति एकड़ कम से कम 50 हजार रुपये मुआवजा देने की मांग रखी थी। सरकार ने न कोई स्पेशल गिरदावरी कराई न कोई स्पेशल मुआवजा दिया।

लोकसभा सांसद ने नेता विपक्ष के रूप में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के रूप में राव नरेंद्र को नई  जिम्मेदारी देने के फैसले का स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस जन मिलकर प्रदेश के हर वर्ग की आवाज उठायेंगे और कांग्रेस पार्टी सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभायेगी। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा सहित अन्य मौजूद रहे।