विकास कार्य समय पर न होने पर दिशा बैठक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जताई नाराजगी

सांसद ने मौके पर लोगों की शिकायतें सुन कर अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश।

विकास कार्य समय पर न होने पर दिशा बैठक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने जताई नाराजगी

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विकास भवन में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा की अध्यक्षता में रोहतक जिले की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में विभागवार योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में जिले के सभी आलाधिकारी मौजूद रहे। सांसद ने विकास कार्य समय पर न होने पर दिशा बैठक में गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि विकास कार्यों को पूरा करने के लिए अधिकारी समय सीमा निर्धारित करें और तय समय में काम पूरे कराएं।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के विकास से जुड़े अलग-अलग विषयों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पिछली दिशा मीटिंग विकास कार्यों की समय सीमा तय हुई थी, उसमें से अधिकांश काम अभी भी लटके हुए हैं। उन्होंने अगली दिशा बैठक तक सारे लंबित कार्य पूरे कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक व बलराम दांगी मौजूद रहे।

दिशा बैठक में सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने बिजली, पानी, साफ-सफाई, जलभराव, कानून-व्यवस्था, टूटी सड़कों, सड़कों के चौड़ीकरण से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। उन्होंने लोगों की शिकायतों को मौके पर ही सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोहतक-जींद हाईवे पर चिड़ी, जिंदरान, घड़ावठी जैसे बड़े गाँवों के लिए एक भी कट नहीं निकाला गया, जबकि गांव वालों के लिए मुख्य आवागमन का यही मार्ग है। इस मांग को लेकर गांव के लोग कई बार धरने पर बैठ चुके हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया। उपायुक्त ने एक हफ्ते में सारे कट मिलने का भरोसा दिलाया।