मिक्स्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का ख़िताब फ़्रेंड्स स्पोर्ट्स टेबल टेनिस क्लब के नाम
खेल व खिलाडिय़ों के लिए रोहतक ज़िले में विकसित किया गया बेहतर खेल वातावरण: डीसी सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय प्रथम मिक्स्ड टेबल टेनिस चैंपियनशिप प्रतियोगिता का ख़िताब फ़्रेंड्स स्पोर्ट्स टेबल टेनिस क्लब के नाम रहा। उपायुक्त सचिन गुप्ता तथा उनकी धर्मपत्नी हेना सुखना (संयुक्त आयुक्त - आयकर) ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार प्रदान किए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाडिय़ों की मेहनत की सराहना की। उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। रनरअप टीमों का हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें आगामी प्रतियोगिता जीतने के लिए और अधिक मेहनत करनी होगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर खेल के माहौल को बेहतर बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों की वजह से देश व दुनिया में हरियाणा की एक अलग पहचान है। हरियाणा ने अपनी मजबूत खेल नीति और जमीनी स्तर पर निवेश के कारण खुद को भारत का एक प्रमुख खेल केंद्र स्थापित किया है, जिससे देश के लिए कई खेल सितारे पैदा हुए हैं।
उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।
राज्य सरकार की खेल नीति का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण विजेता को 6 करोड़, रजत पदक विजेता 4 करोड़, कांस्य पदक विजेता को 2.50 करोड़ रूपये के नकद पुरस्कार तथा प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को 15 लाख रूपये देने का प्रावधान किया गया है। ओलम्पिक के लिए चुने गए हरियाणा के खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार राशि में से प्रशिक्षण तथा खुराक के लिए अग्रिम 5 लाख रूपये देने का प्रावधान है। इसी प्रकार से पैरालम्पिक ओलम्पिक पदक विजेताओं को तथा प्रतिभागिता करने पर सामान्य खिलाडिय़ों की भांति नकद पुरस्कार की बराबर राशि प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है।
प्रथम मिक्स्ड टेबल टेनिस चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की विजेता टीम में जुबिन कुमार, सुहाना सैनी, पारस और अरनव वर्मा शामिल थे। दूसरे स्थान पर निकुंज अत्री, अंजलि रोहिल्ला, अवनी दुआ और भाव्या की टीम रही। तीसरे स्थान पर रही टीम में सिद्धांत कटारिया, काशवी कालड़ा, अवनी झांगू तथा ग्रंथ डुक्लान शामिल रहे। प्रतियोगिता की आयोजक टेबल टेनिस कोच भावना सैनी ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान विकास सैनी, गौरव नागपाल, नित्य नागपाल, यश शर्मा, टीना शर्मा, अरुण झांगू, कुणाल कुमार, गणेश आहूजा, नीरज सिंह, सतबीर सैनी व कमला सैनी आदि मौजूद थे।
Girish Saini 

