राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मिशन बुनियाद-यात्रा ठहराव कार्यक्रम आयोजित

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में मिशन बुनियाद-यात्रा ठहराव कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। लाखनमाजरा स्थित मॉडल संस्कृति स्कूल में मिशन बुनियाद-यात्रा ठहराव के गौरवशाली वर्ष 2025 को धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश में सुपर-100 शुरू होने से अब तक आईआईटी में मिशन के तहत 100 दाखिले पूरे हुए है।


महम के उपमंडलाधीश मुकुंद तंवर ने बतौर मुख्यातिथि कहा कि मिशन बुनियाद और सुपर 100 प्रोग्राम से आईआईटी, एनआईटी, एम्स और एनडीए में दाखिला लेने का बेहद सुगम व सरल मार्ग है। जिला शिक्षा अधिकारी मनजीत मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद व सुपर 100 में अधिक से अधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाने के प्रयास किए जाये ताकि इन गरीब विद्यार्थियों के लिए भी सफलता के द्वार खुल जाएं। प्राचार्य जितेंद्र मलिक ने कहा कि मिशन बुनियाद में दाखिला लेने वाले बच्चों का भविष्य उज्जवल है। मिशन बुनियाद में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों ने भी विचार साझा किए।


बीईओ साधना, विकल्प फाउंडेशन प्रतिनिधि प्रीति गुलिया, कम्युनिकेशन मैनेजर अतिंद्र, प्राचार्य सविता, राजकीय कन्या स्कूल की प्राचार्या सुशीला, सुंदरपुर स्थित राजकीय विद्यालय की प्राचार्या पूर्णिमा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। विकल्प प्रतिनिधि प्रीति और एसीआई सविता ने सालाना प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।