गांव बोहर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया

गांव बोहर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा शुक्रवार को गांव बोहर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील किया गया। छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न विषयों तनाव, चिंता, उदासीनता, अवसाद, अत्यधिक घबराहट, मूड स्विंग्स एवं नकारात्मक विचारों को सकारात्मक विचारों में कैसे बदलें आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से अवसाद एवं अपने मन में बातों को दबाए रखने के दुष्प्रभावों को दर्शाया।

इस मौके पर डॉ गीता खोखर ने बताया कि कैसे मन और शरीर एक दूसरे के पूरक हैं। स्वस्थ मन के बिना स्वस्थ शरीर की कल्पना नहीं की जा सकती। सरिता छिक्कारा ने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि मोबाइल फोन कैसे बच्चों को परिवार से दूर कर रहा है। ग्रामीण महिलाओं ने इस कार्यक्रम की सराहना की। गांव की सबसे बुजुर्ग महिला हुकमी देवी ने ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाने की बात कही।