15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में एमडीयू की छात्रा निकिता ने प्राप्त किया तीसरा स्थान

रोहतक, गिरीश सैनी। साउथ कोरिया में आयोजित 15वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की छात्रा निकिता कुण्डू ने जूनियर वीमेन वर्ग की 50 मीटर राइफल पोजीशन में तीसरा स्थान प्राप्त कर एमडीयू, हरियाणा और भारत को गौरवान्वित किया है।
एमडीयू पहुंचने पर वीरवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एशियन पदक विजेता निकिता कुण्डू का हार्दिक स्वागत किया। कुलपति ने इस उपलब्धि के लिए निकिता को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कुलपति ने कहा कि एमडीयू के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं, यह गौरवपूर्ण है। उन्होंने कहा कि निकिता से प्रेरणा लेकर भविष्य में एमडीयू की छात्राएं खेल क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराएंगी। इस दौरान कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा तथा खेल निदेशक प्रो. आर.पी. गर्ग ने भी इस उपलब्धि के लिए छात्रा निकिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो सर्वदीप कोहली ने बताया कि एमए मनोविज्ञान प्रथम सेमेस्टर की छात्रा निकिता की इस उपलब्धि से विभाग में खुशी एवं उत्साह का माहौल है। मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भी निकिता की इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।