एमडीयू ने शिफ्ट किया परीक्षा केंद्र

एमडीयू ने शिफ्ट किया परीक्षा केंद्र

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू ने राजकीय महाविद्यालय,पलवल में बनाए गए यूजी/पीजी परीक्षा केन्द्र को राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, पलवल में शिफ्ट किया है।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते राजकीय महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केन्द्र नंबर 611 को 24 मई से 8 जून तक या सभी यूजी/पीजी परीक्षाओं के पूरा होने तक राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रो. तनेजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड्स पर परीक्षा केन्द्र नंबर 611, राजकीय महाविद्यालय, पलवल है, वे अब अपना परीक्षा केन्द्र 611, लेफ्ट विंग, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पलवल को अधिसूचित मानें।