दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में एमडीयू की शोधार्थी हर्षिका की पेंटिंग चयनित
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग की शोधार्थी हर्षिका मान की पेंटिंग 'ग्रीन सिंफनी' का चयन दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय आर्ट फेयर में हुआ है।
दक्षिण कोरिया में 23 सितंबर तक आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में एमडीयू की शोधार्थी हर्षिका ने अपनी पेंटिंग को प्रदर्शित किया। अंतरराष्ट्रीय कला विशेषज्ञों ने हर्षिका की पेंटिंग की सराहना की और हौसला अफजाई की।
दृश्य कला विभाग की प्राध्यापिका डॉ. अंजली दूहन के दिशा निर्देशन में शोधार्थी हर्षिका ने एर्केलिक और तैलीय रंगों से कैनवास पर इस पेंटिंग को उकेरा है। दृश्य कला विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने इस उपलब्धि के लिए शोधार्थी हर्षिका को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 

