44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमडीयू कर्मियों ने जीते 11 पदक

44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एमडीयू कर्मियों ने जीते 11 पदक

रोहतक, गिरीश सैनी। मैसूर के चामुंडी विहार स्टेडियम में सम्पन्न हुई 44वीं राष्ट्रीय वेटरन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमडीयू कर्मियों ने 3 रजत और 8 कांस्य, कुल 11 पदक प्राप्त किए।

एमडीयू कर्मी सुनील सैनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 रजत व 2 कांस्य, पंकज ने 2 कांस्य, दलवीर ने 2 रजत, अंशुल कुमार ने 1 कांस्य, दिग्विजय सिंह ने 1 रजत, अमरजीत ने 1 कांस्य और राकेश शर्मा ने 1 कांस्य पदक अपने नाम किया।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत, वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान अनिल मल्होत्रा ने इस उपलब्धि के लिए प्रतिभागी कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलसचिव ने कहा कि कर्मियों में खेल संस्कृति विकसित के लिए विवि प्रशासन पूरा प्रोत्साहन दे रहा है।