एमडीयूः ड्रेनेज सिस्टम, ई-व्हीकल्स, फायर सेफ्टी और सूचना व्यवस्था पर रहेगा फोकस

एमडीयूः ड्रेनेज सिस्टम, ई-व्हीकल्स, फायर सेफ्टी और सूचना व्यवस्था पर रहेगा फोकस

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कैंपस के विकास एवं सौंदर्यीकरण को लेकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विशेष बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। कुलपति ने कहा कि एमडीयू सिर्फ शिक्षा का केन्द्र नहीं, बल्कि यह हजारों विद्यार्थियों का घर भी है। ऐसे में यहां का माहौल प्रेरणादायी और सुरक्षित होना जरूरी है। उन्होंने अधिकारियों को कैंपस विकास कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किए जाने के निर्देश दिए।

ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त करने पर बल देते हुए कुलपति ने कहा कि बरसात का पानी कहीं भी खड़ा ना हो, इस पर विशेष फोकस किया जाएगा। इस समस्या से स्थायी समाधान के लिए आधुनिक ड्रेनेज व्यवस्था तैयार करने के निर्देश दिए।


कुलपति ने ई-व्हीकल्स के प्रयोग को बढ़ावा देने का निर्णय लेते हुए कहा कि प्रदूषण मुक्त परिवहन आज की आवश्यकता है। इसके लिए कैंपस में ई-कार्ट जैसी सेवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। विद्यार्थियों को समय पर सूचना देने के लिए कैंपस में लाइब्रेरी, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर, मातू राम यज्ञशाला, बॉयज व गर्ल्स हास्टल के मुख्य द्वार समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे, ताकि घोषणाएं और महत्वपूर्ण नोटिस छात्रों तक आसानी से पहुंच सकें।


एमडीयू के भवनों में लिफ्ट सुविधा के कार्य में तेजी लाने व फायर सेफ्टी को प्राथमिकता देने की बात करते हुए कुलपति ने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

बैठक में तय किया गया कि कैंपस की सुंदरता बढ़ाने के लिए ग्रीन एरिया का समुचित रख-रखाव, पेड़ों की सजावटी कतारें, भवनों और सडक़ों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि स्वच्छ और सुंदर कैंपस विद्यार्थियों को सकारात्मक माहौल देगा।

 

कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने कहा कि सभी कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। इस दौरान प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सपना गर्ग, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सुधीर कुमार, निदेशक हॉर्टिकल्चर प्रो. दीपक कौशिक, निदेशक कैंपस फारेस्ट्री एंड प्लांटेशन प्रो. सुरेन्द्र यादव, निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, कुलपति कार्यालय के अधीक्षक खैराती लाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।