एमडीयू एम्प्लाइज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू कर्मचारियों की दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को उत्साह के साथ शुरू हुई। कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने बतौर मुख्य अतिथि तथा रोहतक नगर निगम के मेयर रामअवतार वाल्मीकि ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शिरकत की। कुलसचिव ने कहा कि खेल केवल शारीरिक तंदुरुस्ती का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को भी मजबूत करता है। निगम मेयर ने अपने संबोधन में कहा कि कर्मचारियों की खेलों में भागीदारी न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि कार्यस्थल पर सकारात्मक ऊर्जा और आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा देती है।
एमडीयू नॉन-टीचिंग कर्मचारी यूनियन के प्रधान अनिल मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता कर्मचारियों को तनावमुक्त वातावरण प्रदान करने के साथ उनकी छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर भी है। पहले दिन विवि कर्मियों ने एथलेटिक्स और दौड़ सहित विभिन्न खेल स्पर्धाओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान कर्मचारी संघ के पदाधिकारी और काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। यह प्रतियोगिता 27 सितंबर को संपन्न होगी और विभिन्न विजेताओं को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।