माता सावित्री बाई फूले सोसायटी ने कांस्टेबल चयनित दिनेश सैनी को किया सम्मानित

माता सावित्री बाई फूले सोसायटी ने कांस्टेबल चयनित दिनेश सैनी को किया सम्मानित

हिसार, गिरीश सैनी। माता सावित्री बाई फुले सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित हुए दिनेश सैनी को उनके निवास पर सम्मानित किया गया।

सोसायटी अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश सैनी ने बताया कि कर्तव्यनिष्ठा और लगन के दम पर एक साधारण परिवार से संबंध रखने वाले दिनेश ने अपना लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त की। दिनेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सब्जी व्यवसायी रामपाल सैनी बागड़ी, माता पूनम सैनी तथा गुरूजनों को दिया।

एडवोकेट मुकेश सैनी ने बताया कि सोसायटी के सदस्यों ने दिनेश तथा उनके परिजनों को देश की प्रथम महिला अध्यापक माता सावित्री बाई फूले का साहित्य तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। सभी टीम सदस्यों ने दिनेश को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने अन्य युवाओं को भी दिनेश से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही समाज में व्याप्त नशे की कुरीति को समाप्त करने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। इस मौके पर अभय राम कटारिया, महेंद्र सांखला, विशाल सोलंकी, रमेश सैनी, रवि जमालपुरिया, रजनीश रुद्रा, सोनू जमालपुरिया, रामपाल सैनी, प्रदीप कटारिया, मोनू, मुकेश सैनी तसीड़, एडवोकेट विजय मिटावा, प्रेम तसीड़ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।