मनोहर लाल के पूर्व मीडिया सलाहकार डॉ. अमित आर्य डीएलसी सुपवा के कुलपति नियुक्त
रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के राज्यपाल एवं कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने डॉ. अमित आर्य को रोहतक स्थित दादा लखमी चंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) का कुलपति नियुक्त किया है। राजभवन हरियाणा द्वारा जारी पत्र के अनुसार डॉ. अमित आर्य की नियुक्ति 3 वर्ष अथवा 70 वर्ष आयु (जो भी पहले हो) तक प्रभावी रहेगी।
उल्लेखनीय है कि डॉ. अमित आर्य वर्ष 2014 से 2019 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मीडिया सलाहकार रह चुके हैं। उन्होंने करीब 20 साल तक दिल्ली और चंडीगढ़ के साथ-साथ हिमाचल और हरियाणा में भी प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत में अपनी सेवाएं दी हैं। सलाहकार (सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) के रूप में उन्होंने पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर आदि में केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई है। हिमाचल प्रदेश विवि, शिमला (पत्रकारिता स्नातक) और मानव रचना अंतरराष्ट्रीय शोध एवं अध्ययन संस्थान (पीएचडी) के पूर्व छात्र डॉ अमित आर्य आईटीवी नेटवर्क के वरिष्ठ सलाहकार संपादक रहे हैं।
Girish Saini 

