हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयन्ती

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई महाराजा अग्रसेन जयन्ती

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन जयन्ती का पावन पर्व महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट एवं महाराजा अग्रसेन सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आयोजन में महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

प्रातः एक ईंट एक रुपया चौक पर ध्वजारोहण के साथ जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महामंडलेश्वर बाबा कपिल पुरी, महामंडलेश्वर डॉ स्वामी परमानंद के सानिध्य में ट्रस्ट चेयरमैन राजेश जैन, मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, रोहतक के उपायुक्त सचिन गुप्ता, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, सुरेंद्र जैन, विजय तायल, सुशील गुप्ता व लोकेश जैन सहित अन्य गणमान्य ने ध्वजारोहण किया।

तदुपरांत, रेलवे रोड स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर बने मंदिर में सभी ने मिलकर महाआरती की। धर्म की झंडी दिखाकर शोभा यात्रा को शहर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। मंच संचालन डा. परमभूषण आर्य ने किया। शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण सुगंधित फूलों की सजावट, ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा, भोले का तांडव नृत्य के अलावा पर्यावरण बचाओ, पानी बचाओ, पौधारोपण, पेड़ लगाओ जीवन बचाओ, गीला सूखा कूड़ा अलग अलग डाले, बेटी बचाओ अभियान, भ्रूण हत्या, बुढ़ापे का सहारा, माता पिता का आर्शीवाद, जीओ और जीने दो, पोलिथिन मुक्त जैसे जागरूकता संदेश देती  सुन्दर झांकिया रही।

विभिन्न स्थानों पर फल, समोसे, लडडू, हलवा, नमकीन, बिस्कूट, मीठे पानी की छबील लगाये गये और जगह-जगह स्वागत गेट बनाए गए। शोभा यात्रा रेलवे रोड, भिवानी स्टैंड, इंदिरा मार्केट, केवल गंज से होती हुई बाबरा चौक पर संपन्न हुई। सभी अतिथियों को मोती की माला, बैज पटका, पगड़ी व महाराज अग्रसेन का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।