छात्राओं को किया स्वास्थ्य, स्वच्छता व समाज सेवा के प्रति जागरूक
रोहतक, गिरीश सैनी। एनएसएस दिवस के उपलक्ष्य में महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय आयोजित विशेष शिविर में छात्राओं को स्वास्थ्य, स्वच्छता, रचनात्मकता तथा समाज सेवा के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर का शुभारंभ सीएमओ कार्यालय से एलटीओ पूनम ने किया। उनकी टीम ने एनएसएस स्वयंसेवकों की हीमोग्लोबिन जांच की। एनीमिया से ग्रस्त छात्राओं को आयरन की दवा वितरित की गई। इसके अलावा मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं के लिए भी उचित दवाएं दी गई।
डॉ. वीना फोगाट ने स्वयंसेवकों के साथ स्वास्थ्य, पोषण एवं महिला स्वास्थ्य पर विस्तृत चर्चा की और पोषण के महत्व को रेखांकित किया। रोहन व अर्जुन ने स्वयंसेविकाओं को हस्तकला का डेमो दिया। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने स्वयंसेवकों को शिविर में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया एवं एनएसएस के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व डॉ. सविता मलिक मौजूद रहे।
Girish Saini 


