लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में धूमधाम से मनाया लोहड़ी का त्योहार

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज के छात्र कल्याण विभाग द्वारा लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ये उत्सव अपनी सांस्कृतिक विरासत व पूर्वजों के बलिदान पर गर्व करने का उत्सव है। ये पर्व हमें अन्याय के विरुद्ध लड़ने की प्रेरणा भी देता है।

प्राचार्य एवं स्टाफ सदस्यों व छात्रों ने लोहड़ी की पवित्र अग्नि में आहुति डाली। विद्यार्थियों ने गीत गाकर लोहड़ी मांगी। इस दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अंजू देशवाल, निदेशक एचआईएमटी डॉ. हितेश ढल, डॉ रजनी कुमारी, डॉ हर्षिता, वीरेंद्र दुआ, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. हरदीप, डॉ. शिखा, डॉ. सुमित कुमारी दहिया, डॉ. ज्योति सहित अन्य स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।