राजकीय महाविद्यालय, सांपला में व्याख्यान आयोजित।
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में वीरवार को खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. सुमन हुड्डा ने-अवेयरनेस प्रोग्राम फॉर न्यूली इलेक्ट्रोल एंड वोट कास्टिंग विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ. सुमन ने कहा कि चुनाव में नव मतदाता की अहम भूमिका होती है। उन्होंने नव मतदाताओं से अपने मताधिकार का अपनी सूझबूझ एवं समझ से प्रयोग करने की बात कही। उन्होंने लोकतंत्र में एक-एक वोट के महत्व बारे जानकारी दी। एईआरओ के नोडल अधिकारी प्राध्यापक सुनील नेहरा ने भी मताधिकार के प्रयोग एवं इसकी महत्ता बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने युवाओं से वोट बनवाने एवं वोट का उपयोग करने का आह्वान किया। प्राध्यापक डॉ. दीपक लठवाल ने कार्यक्रम के अंत में आभार जताया। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
Girish Saini 

