खुशबू मिस फ्रेशर व मीनू मिस पर्सनालिटी चुने गए

खुशबू मिस फ्रेशर व मीनू मिस पर्सनालिटी चुने गए

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के राजनीतिक विज्ञान विभाग में एमए द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत में फ्रेशर पार्टी आयोजित की गई। विभागाध्यक्षा डॉ. ममता नरवाल ने अपने संबोधन में प्रथम वर्ष के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मेहनत, अनुशासन और जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विभाग के सभी प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

मिस्टर व मिस फ्रेशर – सागर व खुशबू औऱ मिस्टर व मिस पर्सनालिटी - देवेन्द्र व मीनू को चुना गया। इस दौरान प्रो. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. प्रदीप गहलावत, डॉ. निशा मोहन एवं डॉ. ज्योति सहित शोधार्थी भी मौजूद रहे।