कार्तिक, निकेश व कृष्ण ने बाजी मारी;
आईएचएम में कौशल स्पर्धा प्रतियोगिता संपन्न।

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में आयोजित पांच दिवसीय कौशल स्पर्धा प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह जानकारी देते हुए आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन इनर व्हील क्लब तथा पिज़्ज़ा विंग्स के सौजन्य से किया गया।
देसवाल ने बताया कि पांच दिवसीय कौशल स्पर्धा प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें आर्ट ऑफ़ विजन, फाइन डाइन कवर, बिरयानी मेकिंग, बेड मेकिंग प्रमुख रही। कार्तिक (प्रथम वर्ष), निकेश (डिप्लोमा फूड प्रोडक्शन) तथा कृष्ण वर्मा ने अव्वल स्थान हासिल किया।
आईएचएम के प्राचार्य शंभूनाथ गौतम ने सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। अंत में प्रतियोगिता कोऑर्डिनेटर मुनेश ढाँडा ने सभी अतिथियों तथा निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया।