जेएसडब्ल्यू हरियाणा स्टीलर्स एकेडमी का शुभारंभ, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय सुविधाएं मिलेंगी
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में जेएसडब्ल्यू हरियाणा स्टीलर्स एकेडमी का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा को देश की कबड्डी फैक्ट्री के रूप में जाना जाता है और अब एमडीयू भी देश की कबड्डी प्रतिभाओं का प्रमुख केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
कुलपति ने कहा कि यह कबड्डी एकेडमी न केवल खेल प्रतिभाओं को निखारेगी बल्कि विवि के विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, अनुशासन और टीमवर्क जैसे गुणों को भी मजबूती देगी। उन्होंने विश्वास जताया कि ये एकेडमी खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स की नई जर्सी भी जारी की।
हरियाणा स्टीलर्स के सीईओ दिव्यांशु फौगाट ने खिलाड़ियों को खेल और शिक्षा दोनों पर संतुलित ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यहां जूनियर खिलाड़ी स्टार खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग कर अपनी क्षमता को नई दिशा देंगे। हेड कोच मनप्रीत सिंह ने खिलाड़ियों से उपलब्ध सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाकर मेहनत और समर्पण के साथ प्रशिक्षण करने का आग्रह किया।
खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने कहा कि ये एकेडमी एमडीयू के खिलाड़ियों के लिए नई ऊर्जा और नए अवसर लेकर आई है। यूनिवर्सिटी आउटरीच के चीफ कंसल्टेंट प्रो. राजकुमार ने आभार व्यक्त किया। हरियाणा स्टीलर्स एकेडमी में खिलाडियों को अत्याधुनिक जिम, फिजियोथैरेपी, अत्याधुनिक प्रशिक्षण, अनुभवी प्रशिक्षक अन्य सुविधाएं जेएसडब्लू की तरफ से निशुल्क दी जाएंगी।
इस दौरान निदेशक सीडीओई प्रो. गुलशन तनेजा, प्रॉक्टर प्रो. रणदीप राणा, निदेशक जनसंपर्क प्रो. आशीष दहिया, निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान सहित अनेक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, विद्यार्थी और जेएसडब्ल्यू स्टील के खिलाड़ी तथा स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Girish Saini 


