दृश्य कला विभाग द्वारा दो दिवसीय सांझी कार्यशाला आयोजित

दृश्य कला विभाग द्वारा दो दिवसीय सांझी कार्यशाला आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग द्वारा दो दिवसीय सांझी कार्यशाला का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग में आयोजित इस सांझी कार्यशाला में प्राध्यापक डॉ. राजेश चौहान, डॉ. अंजली दूहन व संजय कुमार के दिशा-निर्देशन में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपनी रचनात्मकता से सांझी विरासत, धर्म और लोक-कला का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने प्राकृतिक रंगों व मिट्टी की सहायता से सुन्दर व मनमोहक सांझी बनाई। प्राध्यापक डॉ. राजेश चौहान ने इस कार्यशाला का समन्वयन किया। प्रो. हरीश कुमार ने इस दो दिवसीय सांझी कार्यशाला के आयोजन के लिए विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके कला कार्य की सराहना की।