इंटर कॉलेज कबड्डी का खिताब जाट कॉलेज के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डॉ मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में आयोजित दो दिवसीय इंटर कॉलेज कबड्डी (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लेकर शानदार खेल प्रदर्शन किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में ऑल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज, रोहतक की टीम ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। चौ. छोटू राम आर्य कॉलेज, सोनीपत की टीम रनर अप रही।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, वर्ष 1981-82 में एमडीयू कबड्डी टीम के खिलाड़ी और भारतीय टीम सर्कल कबड्डी के कप्तान रहे चांद सिंह ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि कबड्डी हमारी परंपरा और संस्कृति से जुड़ा खेल है। इस खेल में अनुशासन, मेहनत और टीम भावना की अहम भूमिका होती है।
खेल निदेशिका डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एमडीयू विद्यार्थियों को उत्कृष्ट खेल मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सहायक निदेशक खेल डॉ. तेजपाल, कबड्डी कोच विकास सहित खेल प्रशिक्षक, टीम इंचार्ज, प्रतिभागी टीमें और खेल प्रेमी मौजूद रहे। विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
Girish Saini 


